बुकिंग चालू होगी जल्द इस मशीन की इस मशीन को विशेष सदी के महान वैज्ञानिक पप्पूआ ने तैयार की है क्या ऐसा हो सकता है
Thursday, 16 November 2017
Wednesday, 15 November 2017
जय माँ पद्मावती
जय माँ पद्मावती - संजय लीला भंसाली को लीगल नोटिस अखण्ड राष्ट्रवादी पार्टी के द्वारा दिया जा चुका है । दिल्ली हाईकोर्ट में जल्द ही फिल्म पर जबाबदेही के लिए पार्टी अपना पक्ष रखने वाली है । लाल जी सिंह , राष्ट्रीय अध्यक्ष
Tuesday, 14 November 2017
टिप्स
पेट्रोल व डीजल के लगातार बढ़ते दामों से आम जनता बहुत ज्यादा परेशान है। हर दिन इनकी कीमतों में उतार चढ़ाव होते रहता है।
ऐसे में आपको चाहिए कि आपकी गाड़ी अधिक माइलेज देने वाली हो जिससे आपके थोड़े पैसे बच सके। आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स देने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने वाहन का ईंधन तो बचाएंगे ही साथ ही आपको सालाना हजारों रूपए की बचत भी होगी। तो चलिए अब आपको बताते है उन टिप्स के बारे में।।
ध्यान रहे कि वाहन के टायरों में हवा का दबाव सही हो। दरअसल हवा की कमी ईंधन की खपत 1 प्रतिशत बढ़ा देती है।
वाहन की गति हमेशा 45-55 किमी प्रति घंटा के बीच रखें, 80-100 की गति पर ईंधन की खपत 30-40 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।
अपने वाहन पर आवश्यकता से ज्यादा बाहरी एसेसरीज का यूज न करें। अनावश्यक वजन भी न लादें। वाहन में 50 किलो वजनकम करने से ईंधन की खपत दो प्रतिशत तक कम की जा सकती है।
ज्यादातर लोग ट्रैफिक सिग्नल पर वाहन का इंजन बंद नहीं करते हैं। ऐसा करने से आपके वाहन में ऑयल की खपत 20 प्रतिशततक बढ़ जाती है।
अगर आप कार्यालय आने-जाने के लिए अपने दोस्तों के साथ वाहन साझा करते हैं तो इससे सड़कों पर वाहनों का दबाव भी कम होता है।
GST
गुवाहाटी में 10 नवंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी। इसमें रोजमर्रा की दर्जनों वस्तुओं को 18 फीसदी के स्लैब से हटाकर 12 और 5 फीसदी के स्लैब में लाया गया था। इसी तरह दर्जनों वस्तुओं को 28 फीसदी के स्लैब से हटाकर 18 फीसदी में लाया गया था। इस बैठक के बाद बाजार में भी हलचल हुई थी। दैनिक उपयोगी वस्तुओं पर कर की दरों को कम करने के बाद से बाजार में भी संशय बना हुआ है। ग्राहकों और दुकानदारों के बीच नई और पुरानी दरों को लेकर भिड़ंत भी हो रही है। डहरिया के दुकानदार मनोज जोशी बताते है कि ग्राहक इडली, डोसे के पेस्ट के लिए 5 प्रतिशत कर दे रहे हैं जबकि खरीदारी की थी तब 12 प्रतिशत कर था। इसी दर से कर चुकाया है अब सस्ते में देंगे तो नुकसान होगा।
क्या कहते हैं अफसर
जीएसटी की नई दरें आज से लागू होंगी, 14 नवंबर तक पुरानी दरों पर ही कर वसूली होगी। अब पुराने बचे माल पर दुकानदारों को आईटीसी दी जाएगी। - राहुल वर्मा, उप आयुक्त, राज्य कर हल्द्वानी
Wednesday, 11 October 2017
कुशीनगर में ट्रेन की चपेट में आई स्कूली बच्चों से भरी वैन, 13 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दु...
-
बुकिंग चालू होगी जल्द इस मशीन की इस मशीन को विशेष सदी के महान वैज्ञानिक पप्पूआ ने तैयार की है क्या ऐसा हो सकता है
-
गुवाहाटी में 10 नवंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी। इसमें रोजमर्रा की दर्जनों वस्तुओं को 18 फीसदी के स्लैब से हटाकर 12 और 5 फीसदी के स्ल...
-
राहुल दुबे को इस बार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अध्यक्ष चुने