Wednesday, 25 April 2018

कुशीनगर में ट्रेन की चपेट में आई स्कूली बच्चों से भरी वैन, 13 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार की सुबह 6-50 बजे सिवान से गोरखपुर जा रही 55075 अप सवारी गाड़ी की चपेट में स्कूली बस के आ जाने से 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
चालक कान में ईयर फोन लगा रखा था और उसने ट्रेन की आवाज नहीं सुनी। बस में बच्चे रुकने के लिए चिल्लाते रहे। चालक ने उनकी भी आवाज नहीं सुनी। दुदही - रजवाबर समपार फाटक विहीन क्रासिंग पर जैसे ही वैन चढ़ी कि सिवान से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी आ गई और वैन चपेट में आ गई। उसके परखच्चे उड़ गए।
घटना के बाद कोहराम मच गया। घटना तब हुई जब स्कूली बच्चों से भरी बस फाटकविहीन रेलवे क्रासिंग को पार कर रही थी और तभी ट्रेन आ गई। दुदही बाजार स्थित डिवाइन स्कूलों की बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। दुदही - रजवाबर समपार फाटकविहीन क्रासिंग पर जैसे ही बस चढ़ी कि सिवान से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी आ गई और बस चपेट में आ गई। उसके परखच्चे उड़ गए। उसमें 13 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इनकी हुई मौत-
1-अकरम पुत्र फरहान, 2-करधन पुत्र हैदर निवासी पडरौना, 3-अतिउल्लाह पुत्र नौशाद अंसारी निवासी कोकिलपट्टी,4- अनीस नाजिर पुत्र मोहम्मद नाजिर, 5- मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद जहीर , 6- मेराज पुत्र मैनुद्दीन निवासी गेरुखा, 7- गोल्डेन पुत्र नौशाद निवासी कोकिलपट्टी, 8-हरिओम पुत्र अंबर सिंह, 9-साजिद व 10-तमन्ना पुत्री हसन निवासी बतरौली। मरने वाले तीन अन्य स्कूली बच्चों की पहचान की जा रही है।कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह 6:50 बजे सिवान से गोरखपुर जा रही 55075 पैसेंजर ट्रेन की चपेट में स्कूली वैन आ गई। जिससे वैन में सवार 13 बच्चों की मौत हो गई। जबकि  आधा दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि स्कूल की वैन में 25 बच्चे सवार थे। घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर ट्रेन दुर्घटना पर दुःख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुशीनगर का दुखद समाचार सुनकर पीड़ा हुयी। उत्तर प्रदेश सरकार कुशीनगर हादसे में उचित कार्रवाई करेगी। 

Thursday, 5 April 2018

सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में सजा सुनाई गई

जोधपुर: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिछले लंबे वक्त से काला हिरण शिकार मामले में फंसे हुए थे। अब जोधपुर की एक स्थानीय अदालत ने दो दशक पुराने इस केस में सलमान और अन्य लोगों के खिलाफ फैसला सुना दिया है। इस केस में सलमान खान दोषी करार दिए गए हैं। सलमान के अलावा बाकी आरोपी बरी हो गए हैं। यानी तबू, सैफ अली खान, नीलम और सोनाली बेंद्रे बरी हो गए हैं। फैसला आते ही सलमान को कस्टडी में ले लिया गया है, यानी बेल मिलने तक वो कोर्ट रूम से बाहर नहीं निकल सकते हैं। तबू, सैफ,नीलम और सोनीली को संदेह के आधार पर बरी कर दिया गया है। 

अगर सलमान खान को 1 से 3 साल की सजा मिलती है तो उन्हें आज ही बेल मिल सकती है। वरना उन्हें बेल के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

कल सलमान खान अपने परिवार के साथ जोधपुर पहुंचे थे। चार्टर्ड प्लेन से सलमान और सैफ जोधपुर पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि बीती रात सलमान खान काफी बेचैन थे, पूरी रात वो सो नहीं पाए। उनके कमरे की लाइट रात भर जलती रही।​ होटल से निकलने से पहले सलमान वहां मौजूद मंदिर में पहुंचे और मत्था टेका। इसके बाद सलमान ने पापा सलीम खान से बात की, उन्होंने सलमान की हिम्मत बढ़ाई और कहा- घबराओ मत, ऊपरवाला तुम्हारे साथ है।

क्या थे आरोप:-

सलमान खान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर के निकट कांकाणी गांव के भागोडा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था। यह घटना फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग के दौरान 2 अक्टूबर वर्ष 1998 में हुई थी।

कौन कौन सी धाराएं लगाई गई:-

सलमान खान के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और अन्यकलाकार वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 व भारतीय दंड संहिता की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) जैसी धाराएं लगी थीं।

Monday, 2 April 2018

सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। दलित संगठन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
दलित संगठन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।
नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलितों का भारत बंद कई जगहों पर हिंसक हो गया। देश के 10 राज्यों में इसका असर देखा गया। मध्य प्रदेश और राजस्थान में हिंसा के चलते 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, बिहार के वैशाली में प्रदर्शनकारियों ने एक एंबुलेंस को रोक दिया। इसके चलते एक नवजात की जान चली गई। राजस्थान-एमपी में दो गुटों के बीच झड़प में 30 लोग जख्मी हो गए। उधर,पंजाब में बंद के चलते सीबीएसई की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। इसकी खास वजह है। दरअसल, जिन 10 राज्यों में उग्र प्रदर्शन हुए वहां की 68 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिन पर एससी/एसटी वोटर असर डालते हैं।
बंद का कहां क्या असर?
1. राजस्थान:अलवर जिले के खैरथल इलाके हुई हिंसा में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। इससे पहले बाड़मेर में दलित संगठनों और करणी सेना के बीच झड़प हो गई, जिसमें 25 लोग जख्मी हो गए। हालात काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। भरतपुर में महिलाएं हाथों में लाठियां लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरीं।अलवर में एक मकान में आग लगाने की कोशिश की गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगाई। पुष्कर में कई वाहनों में तोड़फोड़।
2. मध्य प्रदेश:ग्वालियर में हिंसा में 3 की मौत। टोल प्लाजा में तोड़फोड़। सड़क पर वाहन जलाए गए। 5 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू। इंटरनेट बंद। भिंड के मेहगांव और गोहद में कर्फ्यू। झाबुआ में भी बाजार में तोड़फोड़। सागर में धारा 144 लागू।डबरा के एएसपी राजेश त्रिपाठी को लाठियों से पीटा गया, वह जख्मी हुए हैं। मुरैना में एसडीओपी आरकेएस राठौर पर पत्थरों से हमला किया गया, जिससे वह चोटिल हो गए हैं।
3. पंजाब:सभी स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और बैंक बंद किए गए। सीबीएसई की 10वी-12वीं की परीक्षाएं टाली गईं। रात 11 बजे तक बसें और इंटरनेट बंद हैं। सुरक्षा बलों के 12 हजार अतिरिक्त जवानों को फील्ड में उतारा गया।
4. बिहार: मधुबनी, आरा, भागलपुर और अररिया में ट्रेनें रोकी गई। मोतिहारी में तोड़फोड़। वैशाली में प्रदर्शनकारियों ने एक एंबुलेंस को रोक लिया। मां गुहार लगाती रही, लेकिन जाम में फंसे रहने के चलते एक नवजात की मौत हो गई।
5. उत्तर प्रदेश:मेरठ, गोरखपुर, सहारनपुर, हापुड़, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मथुरा और आगरा समेत कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। मथुरा, हापुड़ और मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ करने के साथ वाहनों और पुलिस थाने में आग लगाई। आग बुझाने पहुंची दमकल की टीम पर पथराव हुआ।
6. झारखंड: सड़कों पर जाम लगाया गया। कई जगहें ट्रेनें रोकी गईं। प्रदर्शनकारियों ने जबरन बाजार बंद कराए। रांची में पुलिस पर पथराव हुआ। जमशेदपुर में एक ट्रक में आग लगा दी गई।
7. गुजरात: सौराष्ट्र, कच्छ और राजकोट में लोगों ने प्रदर्शन किया। आगजनी-तोड़फोड़ की गई।
8. हरियाणा: नेशनल हाइवे -1 बंद कर दिया गया। कैथल में प्रदर्शनकारी रोडवेज डिपो में घुस गए। यहां टिकट काउंटरों पर तोड़फोड़ की गई। एक ट्रेन इंजन पर पथराव किया गया।पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।यहां पुलिस-प्रदर्शनकारियों में झड़प। पुलिस फायरिंग में 10 लोग घायल हुए। पथराव में 50 पुलिसकर्मी जख्मी हुए।
9 छत्तीसगढ़: प्रदेश में मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर पूरे बाजार बंद हैं। कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने जबरन बाजार बंद कराए। हिंसा की सूचना नहीं है।
10. ओडिशा:संबलपुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोकीं।

Thursday, 16 November 2017

सोना वाली मसीन

बुकिंग चालू होगी जल्द इस मशीन की इस मशीन को विशेष सदी के महान वैज्ञानिक पप्पूआ ने तैयार की है क्या ऐसा हो सकता है

Wednesday, 15 November 2017

जय माँ पद्मावती

जय माँ पद्मावती - संजय लीला भंसाली को लीगल नोटिस अखण्ड राष्ट्रवादी पार्टी के द्वारा दिया जा चुका है । दिल्ली हाईकोर्ट में जल्द ही फिल्म पर जबाबदेही के लिए पार्टी अपना पक्ष रखने वाली है । लाल जी सिंह , राष्ट्रीय अध्यक्ष

कुशीनगर में ट्रेन की चपेट में आई स्कूली बच्चों से भरी वैन, 13 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दु...