कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार की सुबह 6-50 बजे सिवान से गोरखपुर जा रही 55075 अप सवारी गाड़ी की चपेट में स्कूली बस के आ जाने से 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
चालक कान में ईयर फोन लगा रखा था और उसने ट्रेन की आवाज नहीं सुनी। बस में बच्चे रुकने के लिए चिल्लाते रहे। चालक ने उनकी भी आवाज नहीं सुनी। दुदही - रजवाबर समपार फाटक विहीन क्रासिंग पर जैसे ही वैन चढ़ी कि सिवान से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी आ गई और वैन चपेट में आ गई। उसके परखच्चे उड़ गए।
घटना के बाद कोहराम मच गया। घटना तब हुई जब स्कूली बच्चों से भरी बस फाटकविहीन रेलवे क्रासिंग को पार कर रही थी और तभी ट्रेन आ गई। दुदही बाजार स्थित डिवाइन स्कूलों की बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। दुदही - रजवाबर समपार फाटकविहीन क्रासिंग पर जैसे ही बस चढ़ी कि सिवान से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी आ गई और बस चपेट में आ गई। उसके परखच्चे उड़ गए। उसमें 13 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इनकी हुई मौत-
1-अकरम पुत्र फरहान, 2-करधन पुत्र हैदर निवासी पडरौना, 3-अतिउल्लाह पुत्र नौशाद अंसारी निवासी कोकिलपट्टी,4- अनीस नाजिर पुत्र मोहम्मद नाजिर, 5- मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद जहीर , 6- मेराज पुत्र मैनुद्दीन निवासी गेरुखा, 7- गोल्डेन पुत्र नौशाद निवासी कोकिलपट्टी, 8-हरिओम पुत्र अंबर सिंह, 9-साजिद व 10-तमन्ना पुत्री हसन निवासी बतरौली। मरने वाले तीन अन्य स्कूली बच्चों की पहचान की जा रही है।कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह 6:50 बजे सिवान से गोरखपुर जा रही 55075 पैसेंजर ट्रेन की चपेट में स्कूली वैन आ गई। जिससे वैन में सवार 13 बच्चों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि स्कूल की वैन में 25 बच्चे सवार थे। घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर ट्रेन दुर्घटना पर दुःख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुशीनगर का दुखद समाचार सुनकर पीड़ा हुयी। उत्तर प्रदेश सरकार कुशीनगर हादसे में उचित कार्रवाई करेगी।